‘फुकरे’ और ‘स्त्री 2’ वालों के साथ फिल्म बनाने जा रहे इम्तियाज अली, कॉमेडी में आजमाएंगे हाथ

by Carbonmedia
()

फिल्ममेकर इम्तियाज अली खान ने फ्रेंडशिप-डे से पहले अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है. फिल्ममेकर ‘साइड हीरोज’ नाम की एक नई ड्रामा फिल्म पर काम करेंगे. इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
इस फिल्म में ये तीनों अभिनेता पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. इम्तियाज अली और महावीर जैन फिल्म्स मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम ‘साइड हीरोज’ है, जिसकी कहानी दोस्ती, पुरानी यादों और जीवन की खुशियों को दोबारा जिंदगी को भरपूर तरीके से जीने पर आधारित होगी.
क्या होगी ‘साइड हीरोज की कहानी
फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो कई सालों बाद एक रीयूनियन में मिलते हैं. काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करने के बाद, जब वे मिलते हैं, तो उनके जीवन में हंसी और भावनाओं से भरा एक नया सफर शुरू होता है. इस मुलाकात के दौरान वे खुशी का असली मतलब समझते हैं. यह फिल्म भावुक भी होगी और मजेदार भी.
फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने मिलकर लिखी है.

IMTIAZ ALI – MAHAVEER JAIN FILMS SPRING A WONDERFUL SURPRISE ON THE EVE OF FRIENDSHIP DAY – WATCH VIDEO…#HappyFriendshipDay |#Buddies | #FriendsForever | #LycaMJF pic.twitter.com/JRpaqoBR6B
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2025

निर्माता महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया है. उन्होंने कहा, “जो कहानियां दिल से कही जाती हैं और दिल तक पहुंचती हैं, वे हमें हमेशा पसंद आती हैं. ‘साइड हीरोज’ की कहानी से हम तुरंत प्रभावित हो गए. यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो रीयूनियन के दौरान मिलते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि वे इस फिल्म के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. यह फिल्म लाइका प्रोडक्शन्स और महावीर जैन फिल्म्स के साथ विंडो सीट फिल्म्स के सहयोग से बन रही है. ‘साइड हीरोज’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.
इम्तियाज अली ने एक और फिल्म की थी अनाउंस
इसके अलावा, इम्तियाज अली ने हाल ही में एक और फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग भी अगस्त में शुरू होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment