Fakhar Zaman, Mohammad Haris, Saim Ayub Out: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. जिस तरह कोई पटाखा तेज धमाका बताया जाता है, लेकिन फटने पर बिल्कुल आवाज नहीं करता, ठीक उसी तरह पाकिस्तान के बल्लेबाज फुसकी बम निकले हैं. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सईम अयूब, मोहम्मद हारिस और फखर जमान जल्दी ही भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी विकेट गंवा बैठे. भारत के धाकड़ गेंदबाज हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई.
सईम अयूब का ‘गोल्डन डक’
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ा खतरा बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान का ये बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की एक गेंद भी नहीं झेल पाया और पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथ में कैच थमा दिया.
Orey Saim Ayub Bumrah Bowling lo Sixes Kodtha Ani 1st Ball Ke Out Ayyav entra😂 #INDvsPAK pic.twitter.com/H9YqFJ5iWq
— Shiva Tarak 18 🐉 (@SK_Kohli_18) September 14, 2025
यह भी पढ़ें
आज टीम इंडिया से हारने के बाद क्या सुपर-4 में जा पाएगा पाकिस्तान? जानें एशिया कप का ताजा समीकरण