भास्कर न्यूज | अमृतसर झब्बाल रोड स्थित संत विहार से श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल की ओर से भगवान जगन्नाथ जी की पालकी यात्रा निकाली गई। फूलों से सजी पालकी में महाप्रभु जी को विराजमान किया गया। भक्तों ने पालकी को कंधों पर उठाकर भगवान जगन्नाथ जी के जयकारे के साथ ही यात्रा रवाना की। बैंड बाजे और ढोल की थाप पर निकाली यात्रा के आगे-आगे भक्त हरिनाम कीर्तन करते हुए चल रहे थे। महामंत्र जाप के साथ निकाली पालकी यात्रा में प्रभु नाम का उच्चारण किया। पंडितों ने मंत्रोच्चारण करके ठाकुर जी का पंचामृत स्नान कराए। सुंदर वस्त्र धारण करवा करके पुष्प की वर्षा की। इस मौके पर पंडितों ने शंखनाद करके पालकी यात्रा का शुभारंभ किया। यह पालकी यात्रा संत विहार से शुरू होकर कॉॅलोनी के अलग-अलग इलाकों में स्थित घरों में पहुंची। जहां परिवार के सदस्यों ने मिलकर ठाकुर जी की आरती उतार कर कई व्यजनों का भोग लगाया और प्रसाद बांटा गया। भजन गायकों ने हरिनाम संकीर्तन में ठाकुर जी के भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर शिव मेहरा, राहुल मेहरा, अमृत, शिशु, साहिल चोपड़ा समेत कई अन्य भक्तजन मौजूद रहे।
फूलों से सजी पालकी में महाप्रभु जी विराजमान, लगे जयकारे
1
previous post