जालंधर| शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में अर्णव शौरी और अंश शौरी ने एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, में आयोजित ‘ज़िला स्तरीय फेंसिंग प्रतियोगिता’ में स्वर्ण पदक जीता । अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंश शौरी ने अंडर-17 वर्ग में और अर्णव शौरी ने अंडर-14 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया। ज़िला स्तर की इस प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने शारीरिक-शिक्षा विभाग के मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अंश शौरी व अर्णव शौरी की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. विदुर ज्योति चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, रमनदीप तथा ममता अरोड़ा ने भी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की।
फेंसिंग में अर्णव और अंश ने जीता स्वर्ण
3
previous post