फेम का मनीषा कोइराला पर पड़ा था बुरा असर, 18-19 घंटे करती थीं काम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्ट्रेस, कैंसर सर्वाइवर और सोशल एक्टिविस्ट मनीषा कोइराला को हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के प्रेस्टीजियस ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने लंदन के ताज 51 बकिंघम गेट स्थित द चैंबर्स में हियर एंड नाउ 365 द्वारा होस्ट किए गए एक इवेंट में पॉलिटिक्स, हेल्थ और लाइफ पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में भी बताया.
बॉलीवुड में कैसा रहा मनीषा कोइराला का सफरहियर एंड नाउ 365 के फाउंडर मनीष तिवारी के साथ बातचीत में, मनीषा कोइराला ने अपने बॉलीवुड करियर के बारे में भी बात की और याद किया कि कैसे उन्होंने बिना किसी ऑफिशियल ट्रेनिंग के शुरुआत की थी. उन्होंने बताया, “मैंने 12वीं क्लास भी कंप्लीट नहीं की थी और अचानक मैं एक फिल्म के सेट पर दिलीप कुमार और राजकुमार के बगल में खड़ी थी!”

फेम ने डाला था गहरा असरमनीषा ने अपने करियर में ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘बॉम्बे’ और ‘दिल से’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वे वेब सीरीज हीरा मंडी में मल्लिका जान के किरदार में छा गई थीं. वहीं उन्होंने ये कबूल किया कि फेम ने उन पर गहरा असर डाला था. मनीषा ने कहा “मैं थक गई. मैं दिन में 18-19 घंटे काम करती रही… धीरे-धीरे, मैं दिशा खो बैठी थी.”

कैंसर से जंग के सफर को भी किया शेयरमनीषा कोइराला ने ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ने और इससे उबरने के सफर को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, “जब डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे कैंसर है, तो मैंने सोचा, बस हो गया. मैं मर जाऊंगी. लेकिन ईश्वर की कृपा से, मैं नहीं मरी. मैंने फिर से जीना सीख लिया.”

मनीषा की फ्यूचर प्लानिंगचर्चा के दौरान, मनीष तिवारी ने मनीषा को सजेस्ट किया कि वह नेपाल को शोकेस करने के लिए ग्लोबल फिल्म प्रोजेक्ट को लीड कर सकती हैं. इस पर मनीषा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “ये एक सीड है जो आपने आज बोया है… देखते हैं क्या उगता है.”
ये भी पढ़ें:-जब ‘तारक मेहता.. शो’ की ‘माधवी भाभी’ को लोग समझ बैठे थे ‘चेन स्मोकर’, खूब हुई थीं ट्रोल, जानें- किस्सा
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment