फेसबुक पोस्ट से विवादों में आए तेज प्रताप यादव को RJD ने किया बाहर, जानें अब तक का सियासी सफर

by Carbonmedia
()

Tej Pratap Yadav News: फेसबुक पोस्ट की वजह से विवादों में आए तेज प्रताप यादव पर राजद ने कड़ा एक्शन लिया है. तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. लालू यादव ने परिवार से भी बड़े बेटे को बेदखल करने का ऐलान किया. उन्होंने रविवार (25 मई, 2025) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी. बता दें कि शनिवार (24 मई, 2025) को अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ आई तेज प्रताप यादव की तस्वीर ने सनसनी मचा दी थी.


फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव नाम की लड़की को गर्लफ्रेंड बताते हुए नए रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था. तेज प्रताप यादव ने 12 साल से प्रेम संबंध की बात स्वीकार करने के बाद पलटी मार ली. हंगामा मचने के बाद एक्स पर पोस्ट के जरिए उन्होंने सफाई दी. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक होने का दावा किया. उन्होंने एआई तस्वीरों के जरिए परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप भी लगाया. तेज प्रताप यादव प्रकरण पर बिहार की सियासत गर्मा गई. मीडिया में भी लालू यादव के बड़े बेटे का विवाद छाया रहा है.


फेसबुक पोस्ट से सियासत में आया भूचाल


विवादों में रहने वाले तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं. उन्होंने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 2015 में की थी. वैशाली के महुआ से चुनाव जीतकर तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे. 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने महुआ सीट बदल दी. तेज प्रताप यादव को समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ाया गया. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया.


जानें तेज प्रताप यादव का कैसा है कैरियर? 


नवंबर 2015 से जुलाई 2017 तक तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाला. 26 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार ने राजद को छोड़कर एनडीए के साथ दोबारा सरकार का गठन कर लिया. अगस्त 2022 में राष्ट्रीय जनता दल, जदयू, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, सीपीआईएम, सीपीआई और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने फिर से मिलकर बहुमत वाली सरकार बनाई. विभागों के बंटवारे में इस बार तेज प्रताप यादव को पर्यावरण व वन एवं जलवायु परिवर्तन का प्रभार दिया गया. 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. 


ये भी पढ़ें -Bihar: तेज प्रताप यादव प्रकरण में आया BJP का रिएक्शन, क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment