विक्की कुमार| अमृतसर भारतीय रेल ने त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों को सुविधाजनक और रियायती किराए पर यात्रा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ‘फेस्टिवल रश के लिए राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत यात्री यदि अपनी आने-जाने की टिकट एक साथ बुक कराते हैं तो वापसी यात्रा के मूल किराए पर उसे रेलवे की तरफ से 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायक होगी। यह छूट तभी लागू होगी जब जाने की और वापसी की टिकट एक साथ, एक ही यात्रियों के लिए और समान श्रेणी (क्लास) में बुक की जाएगी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर, तिरुवंतपुरम-अमृतसर एक्सप्रेस साप्ताहिक (12484 12483) 21 अक्तूबर 2025 से गैर-मानसून समय सारिणी के अनुसार करने का निर्णय लिया है। अमृतसर-तिरुवंतपुरम एक्सप्रेस (12484) अमृतसर से प्रत्येक रविवार को सुबह 05:55 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद मंगलवार को 12:30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी। तिरुवनंतप रम–अमृतसर एक्सप्रेस (12483) तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से प्रत्येक बुधवार को सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद शुक्रवार को 13:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में ब्यास, जालन्धर सिटी, अंबाला कैंट, नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, उडुपी, मंगलुरु, कासरगोड, कण्णूर, कोषिक्कोड (कोझीकोड), षोरणुर, तृश्शूर, एरणाकुलम, अल्लेप्पी, कायमकुलम, कोल्लम होकर चलेगी। वहीं फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने कहा कि रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा के लिए कोई न कोई प्रयास करती रहती है, यह भी उसी का ही एक हिस्सा है। रेलवे हमेशा यात्रियों के सफर को सुखद बनाएगी। इस पैकेज की शुरुआत हो चुकी है। रेलवे के मुताबिक अगर जाने की यात्रा की टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच यात्रा तिथि के लिए बुक की जाएगी तथा वापसी की टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक की जाएगी, तो यात्री को इस स्कीम का फायदा मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत टिकट रद्द नहीं की जा सकेगी और न ही किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाएगा। यात्री अगर टिकट रद्द भी करता है तो उसे कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत रियायती, फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी वर्गों व विशेष ट्रेनों में मान्य होगी। टिकट, ऑनलाइन या आरक्षण काउंटर दोनों माध्यम से बुक की जा सकती है। फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाएं और त्योहारों की यात्रा को अधिक से अधिक किफायती एवं सुविधाजनक बनाएं।
फेस्टिवल रश के तहत शुरू की योजना, तय तारीखों में टिकट बुक करवाने पर मिलेगी छूट
1
previous post