लुधियाना| शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला जोधेवाल और डिवीजन नंबर 8 थाना क्षेत्रों से सामने आया है, जहां दो अलग-अलग जगहों से चोर बाइक चुरा ले गए। पहली घटना जोधेवाल थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता विवेक आनंद पुत्र अशोक तनती, निवासी फेज-1, मकान नंबर 75 ने बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक (PB10JG7107) वर्धमान फैक्ट्री के पास बाहर खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद बाइक वहां से गायब मिली। दूसरी घटना डिवीजन नंबर 8 थाना क्षेत्र की है। यहां नवदीप सिंह पुत्र तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक (PB10FT9849) घुमार मंडी स्थित कोठी नंबर 376 के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर में वह भी चोरी हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
फैक्ट्री व कोठी के बाहर से बाइक चोरी
2