अंकिता लोखंडे की बेस्ट फ्रेंड सृष्टि रोड़े की लाइफ में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दी है. 33 की उम्र में सृष्टि अब घर बसाने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि, करोड़पति बिजनेसमैन आदित्य देशमुख संग इश्क लड़ाने वाली सृष्टि को प्यार पहली बार नहीं हुआ.
इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार इश्क लड़ा चुकी हैं और अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप की वजह से थू-थू करवा चुकी हैं. सृष्टि टीवी एक्टर मनीष नागदेव को प्यार में धोखा दे चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के अफेयर की काफी लंबी लिस्ट रही है.
मनीष संग की थी सीक्रेट सगाई
अब जब दुनिया के सामने सृष्टि ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है तो लोगों को सृष्टि और मनीष की अधूरी लव स्टोरी याद आ गई है. बता दें रिलेशनशिप के बाद भी सृष्टि गैर मर्द संग रिश्ते में थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. सृष्टि ने चार साल तक मनीष के संग रिश्ते में रहने के बाद सीक्रेट सगाई भी कर ली थी.
नेशनल टीवी पर बना था मजाक
लेकिन, साल 2018 में सृष्टि बिग बॉस 12 का हिस्सा बनीं, इस दौरान उनकी नजदीकियां 5 साल छोटे एक्टर रोहित सुचांती संग बढ़ गई थी. ऐसे में उन्होंने अपने मंगेतर मनीष को धोखा दिया था. ऐसे में नेशनल टीवी पर उनके रिश्ते का खूब मजाक बना था. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के 7 दिन बाद सृष्टि ने अपनी सगाई तोड़ दी थी.
फोन पर सृष्टि ने किया था ब्रेकअप
साथ ही फोन पर मनीष संग ब्रेकअप भी कर लिया था. एक तरफ मनीष अपनी मंगेतर सृष्टि का बिग बॉस से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे और शादी की तैयारियां कर रहे थे. लेकिन, ब्रेकअप कॉल ने उनकी जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया. मनीष ने सब सृष्टि से कहा कि हम आमने-सामने बैठकर बात कर सकते हैं.
तब सृष्टि ने कहा कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हूं, ऐसे में कोई रिलेशनशिप नहीं चाहती. लोगों का मानना था कि रोहित की वजह से ये ब्रेकअप हुआ है. लेकिन, सृष्टि और रोहित ने हमेशा इन खबरों को अफवाह बताया था.
ये भी पढ़ें:-निकिता रावल संग चल रहा संग्राम सिंह का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर? तलाक को लेकर भी एक्टर ने कही ये बात