‘शिव शक्ति: तप, त्याग, तांडव’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है. 2023 में 19 जून को इस शो का प्रीमियर हुआ था अभी तक इसके 765 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं. टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप 6 में रह चुका है.
हालांकि, इन दिनों शो के ट्रैक को देख फैंस निराश होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से इसका क्रेज थोड़ा कम होता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भगवान शिव को गणपति के संग स्टोन पेपर सीजर खेलते हुए देखा जा रहा है.
वायरल वीडियो में शिव शक्ति के कलाकार मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राम यशवर्धन और सुभा राजपूत को शिव-पार्वती की वेशभूषा में देखा जा सकता है. वीडियो में जहां एक तरफ माता पार्वती मोबाइल चलाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by DOCTOR SUPERSTAR (@doctor_superstar)
वहीं, शिव जी अपने बेटे गणपति के संग स्टोन पेपर सीजर खेलती नजर आ रही हैं. पार्वती और शिव के इस वीडियो को फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन में लिखा,’तभी को सोचूं, प्रभु सुन क्यों नहीं रहे हैं’!.
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब मजेदार कॉमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पार्वती सोच रही होंगी कि थोड़ा भक्तों की स्टोरीज देख लूं.एक यूजर ने मजेदार कॉमेंट करते हुए लिखा,’प्रभु खेल आप रहे हो और धोखा हमारे साथ हो रहा है.’
ये भी पढ़ें:- चारु असोपा को ‘भाई’ से हुआ था प्यार, सगाई कर रिश्ते को किया शर्मशार, फिर हुआ ये हश्र