आजकल कई लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए फ्लाइट से सफर करते हैं. कुछ लोगों ने पहले से फ्लाइट में सफर किया होगा और कुछ पहली बार करने की सोच रहे होंगे. अगर आप भी फ्लाइट से ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आपके फ्लाइट से सफर के दौरान आपको किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए. कुछ चीजें पहनने में आम होती हैं, लेकिन फ्लाइट में सेफ्टी के नियमों के हिसाब से वो कई बार सही नहीं होते हैं. जब हम फ्लाइट से सफर करते हैं, तो यह सफर आम सफर से थोड़ा अलग होता है. विमान के अंदर का माहौल काफी कंट्रोल होता है, लेकिन उसमें कुछ चैलेंज भी होते हैं. जैसे वहां की हवा में नमी कम होती है, टेंपरेचर ऊपर-नीचे हो सकता है, और बैठने की जगह भी सीमित होती है. इसलिए फ्लाइट में सिर्फ फैशन के लिए नहीं, बल्कि आराम और सेफ्टी के लिए भी सही कपड़े पहनना बहुत जरूरी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फ्लाइट से सफर के दौरान आपको किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए.फ्लाइट से सफर में किन चीजों को ना पहने?फ्लाइट से सफर के दौरान आपको बहुत टाइट या चमकदार कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इससे आपको सफर के दौरान डिसकम्फर्ट हो सकता है और मूवमेंट में परेशानी होती है. इसके अलावा फ्लाइट से सफर के दौरान फ्लिप-फ्लॉप, सैंडल या हाई हील्स पहनना सही नहीं है. ये इमरजेंसी में आपको जल्दी चलने या दौड़ने में रोक सकते हैं और पैरों को सही सेफ्टी भी नहीं देता है. हवाई सफर में कई बार पैर सूज जाते हैं, इसलिए टाइट जूते पहनने से भी बचें. कपड़े और जूतों के अलावा फ्लाइट से सफर के दौरान एक्सेसरीज पहनने से भी बचें. ये एयरपोर्ट सिक्योरिटी में परेशानी का कारण बन सकता है और फ्लाइट के दौरान खो भी सकते हैं.फ्लाइट में क्या पहनें?फ्लाइट में सफर के दौरान नेचुरल फैब्रिक वाले कपड़े पहनें. जैसे कॉटन मेरिनो ऊन या मोडल. ये कपड़े स्किन के लिए सही होते है और कंर्फटेबल भी होते हैं. इसके अलावा फ्लाइट में सफर के दौरान फुल कपड़े पहनें. इससे आपकी स्किन गर्म चीजों या किसी तेज टेंपरेचर और लेवल से सेफ रहती है. साथ ही लेयरिंग में कपड़े पहनें, जैसे हल्का अंदर का कपड़ा, फिर एक गर्म लेयर और ऊपर से कोई हल्की जैकेट या स्वेटर. इससे टेंपरेचर बदलने पर आप खुद को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं. वहीं खासकर महिलाएं फ्लाइट के सफर के दौरान स्कार्फ या शॉल साथ रखें. इसे कंबल की तरह या प्राइवेसी के लिए यूज कर सकती हैं. इन सभी के अलावा कम्प्रेशन सॉक्स पहनें, अगर आपकी फ्लाइट 3-4 घंटे से ज्यादा लंबी है या आपको ब्लड सर्कुलेशन की कोई समस्या है, तो ये सॉक्स पहनना, स्लिप-ऑन जूते या स्नीकर्स सबसे अच्छा होता है. ये पैरों की सूजन और ब्लड क्लॉट बनने के खतरे को कम करते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप हल्के, कंर्फटेबल और लेयर वाले कपड़े पहनते हैं, तो न सिर्फ आप सफर के दौरान खुद को बेहतर महसूस करेंगे, बल्कि किसी इमरजेंसी के समय भी आप ज्यादा सेफ रहेंगे.
यह भी पढ़े : गोली लगने के कितनी देर बाद हो जाती है इंसान की मौत, जान लीजिए जवाब
1