Bakrid 2025: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र गौसेवा आयोग ने राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों को 3 जून से 8 जून तक पशु बाजार बंद रखने का निर्देश जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह निर्णय ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मद्देनजर लिया गया है. अब इसे लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आयोग के अधिकारों पर सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगाया है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा, “बकरीद हमारी 7, 8 और 9 जून को है और वो बाजार बंद करने के लिए कैसे कह सकते हैं? उन्हें क्या अधिकार है? इस देश में हर धर्म के लोगों को अपनी आस्था के अनुसार जीने और अपने धर्म का पालन करने का पूरा अधिकार है. ये कुर्बानी हमारे में जरूरी है.”
Mumbai, Maharashtra: The Maharashtra Goseva Aayog has issued a directive to all Agricultural Produce Market Committees in the state to keep animal markets closed from June 3 to June 8. This decision has been taken in view of Eid al-Adha
Samajwadi Party MLA Abu Azmi says, “How… pic.twitter.com/NjK6yj5WnK
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
ये लोग सिर्फ नफरत फैला रहे हैं- अबू आजमी
उन्होंने ये भी कहा, ”अगर इंसान के पास इतनी आमदनी है कि वो अपनी इज्जत से रह और खा सकता है तो उसे कुर्बानी करना फर्ज है. मैं समझता हूं कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ नफरत फैला रहे हैं. मुसलमानों के साथ जो चल रहा है, ये उसी का हिस्सा है. मैं नहीं समझता हूं कि इस तरह का कोई आदेश आ सकता है.”
’CM से एसओपी जारी करने के लिए आग्रह करूंगा'
सपा नेता अबू आजमी ने आगे कहा, “बकरीद सभी लोग मना पाएंगे. मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करूंगा कि वे एसओपी जारी कर दीजिए. जैसे आज तक बकरीद होती आई है उसी तरह से आराम से ये त्यौहार मनाने दीजिए. जो लोग गलतफहमियां और नफरत फैला रहे हैं, उनको बोल दीजिए कि अपनी जुबान बंद रखो ताकि लोग ईद-उल-अजहा शांतिपूर्वक मना सकें.”