भास्कर न्यूज| लुधियाना बकाया चालानों की रिकवरी और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई तेज करने के लिए नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने बिल्डिंग शाखा अधिकारियों की बैठक ली। वीरवार को सराभा नगर स्थित जोन-डी कार्यालय में हुई इस बैठक में सभी ज़ोन के बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को साप्ताहिक रिकवरी टारगेट दिए गए। कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए कि तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करें, वरना विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि चालान रिकवरी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रत्येक ज़ोन में तैनात अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, निर्माण शुरू करने से पहले निगम से बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना अनिवार्य बताया गया है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में सहायक कमिश्नर (यूटी) डॉ. प्रगति रानी, सुपरिटेंडेंट राजीव सग्गड़, एटीपी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर ने कहा कि निगम के पास पहले से कई चालान लंबित हैं, जिनकी समयबद्ध वसूली जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी फील्ड में निरीक्षण में ढिलाई बरतेंगे, उन पर भी सख्त एक्शन होगा। कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे बिना मंजूरी के निर्माण न करें। नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
बकाया चालानों की रिकवरी और अवैध निर्माणों पर सख्ती होगी
3