पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने दबिश दी है, जिसकी तपिश अब पंजाब भी पहुंची है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और अन्य नेताओं ने इस पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि हर चीज की एक सीमा होती है, लेकिन विपक्षी नेताओं को ईडी द्वारा परेशान करने की कोई सीमा नहीं है। वहीं, बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को कहा है कि इन तोहफों को ताउम्र याद रखेंगे। ED छापों की गिनती भूली अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है कि जिस तरह से ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के आवासों और अन्य परिसरों पर छापेमारी को एक लगातार अभ्यास बना लिया है। ईडी को बघेल साहब के खिलाफ की गई छापों की गिनती भूल गई होगी। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे कुछ भी नहीं मिला है और इसे कुछ भी नहीं मिलेगा, क्योंकि कुछ भी नहीं हुआ। जन्मदिन पर भेजे तोहफे ताउम्र याद रहेंगे- बघेल
भूपेश बघेल ने ईडी की रेड के बारे में खुद सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पाेस्ट डालकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।
बघेल के घर ईडी रेड पर पंजाब कांग्रेस काे ऐतराज:वड़िंग बोले- विपक्षी नेताओं कोपरेशान करने की कोई सीमा नहीं; तोहफा ताउम्र रहेगा याद
1