लुधियाना| टिब्बा पुली के पास शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति बुड्ढा दरिया में गिरकर बह गया। 35 वर्षीय रामकृष्ण, निवासी टिब्बा पुली, रात करीब 8 बजे गर्मी और प्यास के चलते दरिया किनारे बैठा था। उस वक्त उसके साथ उसके दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे। परिजनों के अनुसार रामकृष्ण शराब के नशे में था। उसकी पत्नी ने उसे कई बार घर आने को कहा, लेकिन वह नहीं लौटा। कुछ देर बाद दोनों बच्चे दौड़ते हुए घर पहुंचे और मां को बताया कि पापा दरिया में गिर गए हैं। “यह सुनकर घबराई पत्नी मोहल्ले के 5-6 लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और सबने मिलकर दरिया में उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन रामकृष्ण का कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। गोताखोरों की मदद से शनिवार शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन अभी तक रामकृष्ण का कोई सुराग नहीं मिला है।
बच्चों के सामने नशे में धुत व्यक्ति दरिया में गिरा , मौत
6