बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों की भूमिकाएं निभाकर मन मोहा

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | लुधियाना भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पावन पर्व इस वर्ष एबीसी मैजिकल वर्ल्ड प्री-स्कूल बीआरएस नगर में बड़े ही धूमधाम और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चे भगवान कृष्ण, राधा और गोपिकाओं की वेशभूषा में सजे थे। जैसे ही नन्हे-नन्हे ‘कृष्ण’ बांसुरी बजाते हुए और ‘राधाएं’ चंचल मुस्कान के साथ मंच पर आए, ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं वृंदावन का दृश्य धरती पर उतर आया हो। इस अवसर पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के बच्चों जयवीर, जवीन, कृषव, मीरा, तृष्णा, तेजसप्रीत ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा व गोपियों की विभिन्न भूमिकाएं निभाकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण ‘दही हांडी’ था, जिसमें बच्चों ने मानव पिरामिड बनाकर पारंपरिक हांडी तोड़ने की रस्म निभाई। ऊंचाई पर लटकती हांडी तक पहुंचने की बच्चों की जद्दोजहद न केवल मनोरंजक थी, बल्कि इसने सहयोग, एकता और उत्साह का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि भगवान कृष्ण का स्वरूप सिर्फ चमत्कारों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह सौंदर्य, प्रेम, और करुणा के प्रतीक भी हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment