हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार स्कोडा कार ने मूक-बधिर बच्चे और स्टाफ को स्कूल लेकर जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट हादसे में ऑटो में सवार 4 मूक-बधिर बच्चों समेत 9 लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर अशोक कुमार अपने ऑटो में मूक-बधिर बच्चे, स्कूल स्टाफ को नए बस स्टैंड से लेकर सुंदरपुर में सार्थक मूक-बधिर स्कूल में छोड़ने जा रहा था। जैसे ही लघु सचिवालय रोड पर आकाशवाणी केंद्र कुरुक्षेत्र के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार स्कोडा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो डिवाइडर से टकराया गया। घटनास्थल पर मची चीख-पुकार एक्सीडेंट होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और घटना की सूचना एम्बुलेंस और डायल-112 को दी। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को LNJP अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी 4 नाम आए सामने अभी घायलों में हर्ष (10), जसमीत (11), आयुष (9) और ड्राइवर अशोक कुमार (34) के नाम स्पष्ट हुए हैं। इनके अलावा एक स्टूडेंट, स्कूल प्रिंसिपल, 2 टीचर और स्कूल के चपरासी को भी चोटें लगी है। इसमें ड्रावर अशोक कुमार की हालात ज्यादा खराब है। सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कार छोड़ आरोपी फरार जांच अधिकारी SI धीर सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चों से भरे ऑटो को कार ने मारी टक्कर:मूक-बधिर स्कूल के बच्चे-स्टाफ समेत 9 जख्मी; स्कूल जा रहे थे; पूर्व DC का स्कूल
4