1
शहर में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, लेकिन लोगों का सहयोग नहीं मिलता। ट्रैफिक दफ़्तर के पास बटाला रोड पर कंपनी बाग के आगे पेट्रोल पंप चौक के पीछे की सड़क पर हाल और भी खराब है। यहां फल विक्रेताओं के ठेले सड़क पर लगे रहते हैं। इससे निकलने में भारी परेशानी होती है। यह सड़क पहले ही ट्रैफिक के हिसाब से संकरी है। ऊपर से ठेले लगने और लोगों द्वारा वहीं गाड़ियां खड़ी कर खरीदारी करने से रास्ता लगभग बंद हो जाता है। – -सरबदीप सिंह निवासी मजीठा रोड