बठिंडा में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास एक युवक पर उसकी पत्नी के परिजनों ने पेचकस से हमला कर दिया। मनप्रीत सिंह नामक युवक ने तीन दिन पहले बलजीत कौर के साथ गुरुद्वारा साहिब में शादी की थी। लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। मनप्रीत ने बठिंडा की अदालत से कोर्ट मैरिज (लव मैरिज) के बाद सुरक्षा मांगी थी। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ सुरक्षा संबंधी डॉक्यूमेंट देने कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट की कार्रवाई के बाद जब वह बैक साइड से जाने लगा, तो पहले से मौजूद लड़की के परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। थाने में लड़की बेहोश
आरोपियों ने पेचकस से मनप्रीत के शरीर पर 8-10 वार किए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर में तैनात एएसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर लड़की समेत थाने ले गए। थाने में लड़की बेहोश हो गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डीएसपी सिटी-2 सर्बजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद मनप्रीत पर हमला करने वाले लड़की के परिजनों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बठिंडा कोर्ट के बाहर युवक पर हमला:लड़की के परिजनों ने पेचकस से मारा, 3 दिन पहले की थी लव मैरिज
2