पंजाब के बठिंडा में एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र छठी कक्षा में पढ़ता है। कल सुबह ऑटो ड्राइवर उसे घर से लेकर गया लेकिन स्कूल के गेट पर उसने 3 से 4 बच्चों को छोड़ दिया। ड्राइवर जब छुट्टी के समय बच्चों को लेने स्कूल गया तो उसे पता चला कि छठी कक्षा का छात्र लापता है। छात्र का नाम वंश है। छठी कक्षा का है वंश छात्र जानकारी मुताबिक वंश छठी कक्षा आदर्श स्कूल में पढ़ता है और वह प्रताप नगर का रहने वाला है। वंश ऑटो में सवार होकर स्कूल गया था, लेकिन परिवार का कहना है कि स्कूल में छुट्टी के बाद वंश घर वापिस नहीं लौटा। इस मामले को लेकर परिवार ने जब स्कूल शिक्षकों से बात की तो उन्होंने कहा कि वंश कल स्कूल नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब ऑटो ड्राइवर से बात की तो पता चला कि ऑटो चालक ने वंश सहित 3 से 4 छात्रों को स्कूल के बाहर उतारा था। जिसके बाद वंश लापता हो गया। ऑटो ड्राइवर ने कहा कि छुट्टी के दौरान जब वह बच्चे को लेने आया तो बच्चा स्कूल में नहीं था। जिसके बाद उसने परिजनों से वंश को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि वह वंश को स्कूल से लेकर नहीं आए है। परिवार वंश को ढूंढ रहा है लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
बठिंडा में छठी कक्षा का छात्र लापता:ऑटो में सवार होकर गया था स्कूल,ड्राइवर ने गेट पर था उतारा
4