बठिंडा के जनता नगर में नहर में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। सहारा टीम को बुधवार को बच्चे का शव मिला। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वह तीसरी कक्षा का छात्र था। घटना के समय कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे। शाम को जब कृष्ण घर नहीं पहुंचा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम में संदीप गिल, संदीप गोयल, राजेंद्र कुमार और गौतम गोयल शामिल थे। दो रेस्क्यू टीमों ने की तलाश टीम ने रात 10 बजे तक बच्चे को खोजने का प्रयास किया। अगली सुबह दो रेस्क्यू टीमों ने फिर से तलाश शुरू की। गांव कोटगुरू के पास थाना संगत नहर में बच्चे के शव की सूचना मिली। सहारा टीम ने शव को नहर से निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। थाना कैनाल प्रभारी हरजीवन सिंह ने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
बठिंडा में नहर में डूबने से बच्चे की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, तीसरी कक्षा का छात्र; रेस्क्यू टीम ने निकाला
5