पंजाब के बठिंडा में आज यानी मंगलवार को पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिले के गांव पक्का कलां में पति-पत्नी के बीच उम्र के अंतर को लेकर चल रहे विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। जगसीर सिंह (40) ने अपनी पत्नी जसप्रीत कौर (47) की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह की है, जब दोनों के बीच किसी मामूली बात पर बहस शुरू हुई। बहस विवाद में बदल गई और जगसीर सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर तीन गोलियां चला दीं। परिजन और बेटे ने घायल जसप्रीत को तुरंत एम्स बठिंडा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी पति मौके से फरार
गांव वालों के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। जसप्रीत अपने पति से 7 साल बड़ी थी, जिसको लेकर जगसीर अक्सर उन्हें ताना मारता था। डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
बठिंडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की:7 साल बड़ी होने पर बहस हुई, लाइसेंसी रिवाल्वर से 3 बार फायर किया
1