बठिंडा के डबवाली रोड स्थित गांव जस्सी के पास रजवाहे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। थाना संगत क्षेत्र में मिली यह लाश 5-6 दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार मौके पर पहुंचे। थाना संगत पुलिस की मौजूदगी में टीम ने रजवाहे से लाश को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के बीच आंकी गई है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। थाना संगत के प्रभारी बाग परम पारस सिंह चहल ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए इश्तहार जारी कर दिए हैं। फिलहाल लाश को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखा गया है। सहारा जन सेवा की टीम भी मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बठिंडा में रजवाहे से मिली व्यक्ति की लाश:5 से 6 दिन पुरानी, नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने जारी किया इश्तहार
2