बठिंडा में 40 किलो हेरोइन बरामद, CM मान की नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 6 गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

Bathinda Police Busts Heroin Racket: बठिंडा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘नशे के खिलाफ जंग’ के तहत जिले में व्यापक स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के तहत बठिंडा पुलिस ने भारी मात्रा में 40 किलो हेरोइन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित 6 व्यक्तियों को काबू किया है. यह बातें एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही.
इस अवसर पर एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल ने कहा कि बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ-. पुलिस पार्टी ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के सम्बन्ध में एक गाड़ी फॉर्च्यूनर, काले रंग, नम्बर पी.बी. 53 ई 6771, जिसमें 6 व्यक्ति सवार थे, को चेक करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

In a significant breakthrough against trans-border narco-smuggling, Bathinda Police recovers 40 Kg Heroin, operated by a foreign-based smuggler, and apprehends six key drug traffickers of the cartel.Preliminary investigation reveals that the consignment was sent by… pic.twitter.com/9JSvqRte5J
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 8, 2025

‘गिरफ्तार कर लगाए जा रहे हैं आरोप’जिनके नाम लखवीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गली नंबर 11, वार्ड नंबर 26, पटेल नगर नजदीक श्मशान घाट, मलोट जिला मुक्तसर साहिब, प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ पुत्र दर्शन सिंह निवासी गली नंबर 06, बाबा दीप सिंह नगर, मलोट जिला मुक्तसर साहिब, रणजोध सिंह उर्फ हरमन पुत्र निर्मल सिंह निवासी गली नंबर 03, हरजिंदर नगर, मलोट जिला मुक्तसर साहिब, आकाश मारवाह पुत्र राकेश कुमार निवासी नजदीक हरकृष्ण स्कूल, मलोट जिला मुक्तसर साहिब, रोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गली नंबर 04, पटेल नगर शमशान घाट, मलोट जिला मुक्तसर साहिब और गुरचरण सिंह उर्फ गुरी पुत्र सतनाम सिंह निवासी गली नंबर 03, हरजिंदर नगर, मलोट जिला मुक्तसर साहिब. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 40 किलोग्राम हेरोइन (व्यावसायिक मात्रा) बरामद हुई. जिन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
कैसे मंगवाई थी हेरोइन की यह खेप उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन की यह खेप विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने पाकिस्तान सीमा के रास्ते मंगवाई थी और आरोपियों तक पहुंचाई थी. इस संबंध में गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment