पंजाब में बठिंडा जिले के भुच्चो मंडी के डीएसपी के सहायक रीडर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ASI राज कुमार के तौर पर हुई है, जो डीएसपी भुच्चो मंडी के कार्यालय में तैनात था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 20 मई को नथाना पुलिस द्वारा गांव कल्याण के पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह किंदरा और उनके दो बेटों के खिलाफ दर्ज किए गए एक केस से जुड़ा है। पूर्व सरपंच की पत्नी परमजीत कौर ने इस मामले को झूठा बताते हुए एसएसपी बठिंडा से शिकायत की थी। एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी भुच्चो मंडी रविंदर सिंह को सौंपी थी। इसी दौरान डीएसपी के सहायक रीडर राज कुमार ने परमजीत कौर से संपर्क किया और केस से उनके पति व बेटों का नाम हटाने के एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ था। रिश्वत की मांग से परेशान होकर परमजीत कौर ने पंजाब विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। ट्रैप लगाकर विजिलेंस ने डीएसपी कार्यालय के पास दबोचा विजिलेंस विभाग ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाने का फैसला किया। मंगलवार को तय योजना के अनुसार परमजीत कौर एक लाख रुपये की पहली किश्त लेकर बठिंडा के महिला थाने में स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंचीं। जैसे ही सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार ने परमजीत कौर से एक लाख रुपये नकद लिए और उन्हें अपनी गाड़ी में रखा, पास में ही तैनात विजिलेंस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजकुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी भी जांच के दायरे में, पूछताछ जारी विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सहायक रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दौरान यदि डीएसपी भुच्चो मंडी रविंदर सिंह की इस मामले में किसी भी प्रकार की भूमिका सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बठिंडा में DSP का रीडर रिश्वत लेता गिरफ्तार:केस से नाम निकालने के नाम पर मांगे थे 5 लाख, पहली किश्त लेने आया तो दबोचा
1