बठिंडा के मंडी गोनियाना में IELTS सेंटर संचालक नरिंदरदीप सिंह नन्नू की मौत के मामले में परिवार न्याय की मांग कर रहा है। मृतक की पत्नी नैंसी ने न्यायिक जांच की मांग की है। पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार का आरोप है कि सीआईए पुलिस बठिंडा ने नरिंदरदीप और उनके दोस्त का अपहरण कर प्रताड़ित किया। इसी कारण नरिंदरदीप की मौत हुई। किसान, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने एसएसपी बठिंडा कार्यालय के सामने धरना दिया। वे दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार को न्याय की मांग कर रहे हैं। एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि वे न्यायिक जांच करवाने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि एक आरोपी की जमानत रद्द हो चुकी है। एम्स अस्पताल की रिपोर्ट जारी हो चुकी है, लेकिन पूरी रिपोर्ट आने तक कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
बठिंडा में SSP कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा परिवार:IELTS सेंटर संचालक की मौत का मामला, बोले-पुलिस की प्रताड़ना से गई जान
13