केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता को जमकर सुनाया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर’ पर और ऑपरेशन महादेव पर दोनों पर चर्चा हुई, लेकिन मैं एक ही शब्द कहूंगा कि राहुल गांधी जो विपक्ष के नेता हैं, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि बड़ा मजा आया… तो मुझे दुख हुआ.”
सांसद गिरिराज सिंह न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर आगे कहा, “एक शब्द ऐसा भी उन्होंने (राहुल) कहा जिसका मैं प्रयोग नहीं कर सकता. विपक्ष के नेता से ये उम्मीद नहीं थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन ‘महादेव’ मजा का नहीं था… भारत के शौर्य का था. जिस देश के विपक्ष का नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ‘ऑपरेशन महादेव’ पर मजा लेने की बात करे ये दुर्भाग्यपूर्ण है.”
मनोज झा बोले- कश्मीर के लोगों ने भी दी कुर्बानी
उधर सदन में आरजेडी सांसद मनोज झा ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, “लोग आंकड़े नहीं होते हैं. जान गंवाने वाले लोगों के घरों के चिराग बुझ झाते हैं. कश्मीर को सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं समझना चाहिए. कश्मीर के लोगों ने भी कुर्बानी दी है. आतंकियों को जिसकी उम्मीद थी, वह नहीं हुआ. उन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी, लेकिन भारत ने व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के जरिए सख्त संदेश दे दिया. सोफिया और व्योमिका की वजह से हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया.”
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत हुई थी. भारतीय सेना ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. भारत-पाक के बीच युद्ध की जैसी स्थिति हो गई थी. अभी बीते सोमवार को ही ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाकर तीन आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया.
यह भी पढ़ें- चुनाव का असर! नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
‘बड़ा मजा आया…’, राहुल गांधी के इस बयान पर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, जानें क्या कहा
1