बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहा था इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने फैक्ट दिखाकर किया मुंह बंद; जानें क्या कहा

by Carbonmedia
()

Aakash Chopra Shuts Up Micheal Vaughan With Facts: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने बेन डकेट की जमकर तारीफ की है. डकेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार पारी खेली थी. डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा था. डकेट ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे. वहीं 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डकेट ने शानदार 149 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद वॉन ने कहा कि डकेट इस समय तीनों फॉर्मेट के दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं. हालांकि भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा इस बात से असहमत दिखाई दिए. 
आकाश ने फैक्ट से दिया वॉन को जवाब, इस खिलाड़ी को बताया बेहतर
वॉन ने डकेट को तीनों फॉर्मेट का इस समय का बेस्ट प्लेयर बताया. हालांकि आकाश ने इस बात पर असहमति जताते हुए कहा कि डकेट को अभी भी भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करने की जरुरत है. उन्होंने ट्रेविस हेड को डकेट से बेहतर बताया है.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं सहमत हूं कि मौजूदा खिलाड़ियों में, जो तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, वह अच्छे हैं. अगर आप पिछले दो साल में उनका प्रदर्शन देखें तो, उन्होंने तीनों फॉर्मेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. लेकिन एक दिक्कत है.”
आकाश ने आगे कहा, “वह टेस्ट क्रिकेट खेलने अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. साउथ अफ्रीका में उन्होंने सिर्फ तीन पारियां खेली हैं. भारत में उनका प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा. शायद पाकिस्तान अच्छा रहा. लेकिन बाकी जगह में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. पिछले दो साल में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आपको ट्रेविस हेड को भी देखना होगा, उन्होंने भी पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है.”
आकाश ने हेड के बारे में कहा, “उनके पास बड़े मैचों में प्रदर्शन करने की क्षमता है. 2023 WTC फाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को देखिए. अगर आप मैन टू मैन मार्किंग करते हैं तो दोनों के आंकड़ें बराबर हैं. लेकिन मेरी राय में, हेड उनसे थोड़ा आगे हैं.”
यह भी पढ़ें-  पांच चौके, तीन छक्के… चार दिन में दूसरी बार गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment