UP News: वाराणसी में तेजी से बढ़ते गंगा और वरुणा के जलस्तर को लेकर एक राहत की खबर आई है. दरअसल बीते दिनों गंगा का जलस्तर करीब 70 मीटर के पार पहुंच चुका था. लेकिन अब लगातार गंगा के जलस्तर में घटाव देखा जा रहा है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 68 मीटर के करीब पहुंच चुका है तो वहीं वरुणा तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलता देखा जा रहा है.
तेजी से घट रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में बढ़ते गंगा जलस्तर की वजह से सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. घाटों के दैनिक कामकाज भी प्रभावित होते देखे जा रहे हैं. नाव संचालन पूरी तरह ठप्प है. लेकिन इसी बीच काशी वालों के लिए एक राहत की खबर आई है. गंगा के जलस्तर में तेजी से घटाव देखा जा रहा है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 70 मीटर से नीचे करीब 68 मीटर तक पहुंच गया है.
हालांकि अभी भी घाटों का आपसी संपर्क टूटा है. इसके अलावा सहायक नदी वरुणा के जलस्तर में भी कमी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा रिहायशी क्षेत्र के लोग वरुणा नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रभावित होते हैं. वरुणा का जलस्तर कम होने की वजह से लोगों के घरों से पानी अब निकल चुका है. लोग घरों को और आसपास के क्षेत्र को साफ करने में जुटे हैं.
गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी संभव
गंगा तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की माने तो गंगा में बढ़ोतरी एक बार फिर संभव है. कुल मिलाकर वाराणसी में तीन बार गंगा के जलस्तर मे बृहद स्तर पर परिवर्तन संभव होता है. हालांकि जुलाई के प्रथम द्वितीय सप्ताह में यह प्रथम अवधि रही है जब गंगा के जलस्तर में इस स्तर पर वृद्धि हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में गंगा और वरुणा के जलस्तर में क्या परिवर्तन होता है.
बढ़ते गंगा जलस्तर के बीच वाराणसी वालों के लिए राहत की खबर, वरुणा तटवर्ती क्षेत्र में भी दिखा यह परिवर्तन
2