‘बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन…’, सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा

by Carbonmedia
()

Sunil Gavaskar On Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए. इस आंकड़े के साथ गिल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. लेकिन फिर भी गावस्कर ने गिल को खुद से बेहतर बताया है. 
बता दें कि गावस्कर के नाम एक सीरीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सीरीज की शुरुआत में गिल का प्रदर्शन देखकर ऐसा ही प्रतीत हुआ था कि वह आसानी से दिग्गज गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन स्कोर किए थे. फिर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान ने क्रमश: 269 और 161 रन बनाए थे. 
क्या बोले गावस्कर?
पहले गावस्कर भारतीय कप्तान को अपना साइन किया हुआ कैप देते हैं और उनसे कहते हैं कि मैं यह कैप बहुत कम लोगों को देता हूं.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “मेरा, मैं टीम का बच्चा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर मैं फेल होता, तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. एक कप्तान के रूप में 754 रन बनाना. 750 रन से ज्यादा, जहां वह अपनी टीम के भाग्य में फर्क ला रहे हैं. उन 20 रन पर मत जाइए, सिर्फ देखिए कि उन 754 रनों ने भारत के लिए क्या किया है.”
कप्तान के रूप में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे गिल
अब शुभमन एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे रह गए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि शुभमन गिल के लिए ये बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है, जिसमें उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान खींचा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान के रूप में गिल आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं. वहीं देखने वाली बात यह भी होगी कि गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ करवा पाती है या नहीं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment