कनाडा में एक और भारतीय युवक की मौत हो गई है। पंजाब के बरनाला जिले के गांव ठीकरीवाल के 31 वर्षीय बेअंत सिंह की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेअंत सिंह अप्रैल महीने में बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा के सरी शहर गए थे। बेअंत पांच बहनों के इकलौते भाई थे और अपनी विधवा मां मलकीत कौर के एकमात्र सहारा थे। उनके चाचा हरभगवान सिंह ने बताया कि परिवार ने कर्ज लेकर उन्हें विदेश भेजा था। यह घटना परिवार के लिए बड़ा आघात है। स्थानीय निवासी पंच जीत सिंह, हैप्पी सिंह और सुखदेव सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य और केंद्र सरकार से बेअंत सिंह की पार्थिव देह को भारत लाने की मांग की है। यह घटना एक बार फिर विदेश जाने के लिए कर्ज लेकर जाने वाले युवाओं की दुखद कहानी को सामने लाती है।
बरनाला के युवक की कनाडा में मौत:हार्ट अटैक आया, परिवार ने शव लाने की मांग की; 2 महीने पहले गया था
1