पंजाब के बरनाला में किसानों ने रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध गांव ठीकरीवाल के किसान दर्शन सिंह की मौत के मामले में आरोपी आढ़तियों की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर किया गया। बता दें कि, किसान दर्शन सिंह की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। उनके पुत्र मनजीत सिंह ने बताया कि उनके 60 वर्षीय पिता आढ़तियों से फसल के 15 लाख रुपए लेने के लिए परेशान थे। दर्शन सिंह को अपनी बेटी की शादी के लिए इस रकम की जरूरत थी। आढ़तियों द्वारा भुगतान न करने से वे मानसिक तनाव में आ गए और बीमार पड़ गए। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आढ़ती बलैती राम, उसके पुत्र राहुल बंसल, भाई राकेश कुमार और उसके पुत्र अनिल बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसान परिवार को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है। ना आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और ना ही किसान परिवार को रुपए मिले बड़ी संख्या में टी प्वाइंट संगरूर रोड पर धरना लग रहे किसान नेता नारायण दत्त, दर्शन सिंह, मनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। उनको चुप करने के लिए एक बार पर्चा तो दर्ज कर दिया गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी खुले आम सड़कों पर घूम रहे हैं। जिससे पीड़ित किसान परिवार को खतरा है। उन्होंने कहा कि किस के रुपए आढ़ती के पास पड़े थे और वह रुपए भी उन्हें वापस दिलाए जाएं। इसके बिना वह किसी भी हालत में अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सभी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंतिम संस्कार ना करने की चेतावनी इस संबंध पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पर्चा दर्ज कर लिया गया है, जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं किसानों ने ऐलान किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
बरनाला में किसानों ने लगाया जाम:सड़क पर धरना दिया, आढ़तियों की गिरफ्तारी की मांग; मृत किसान का अंतिम संस्कार करने से इनकार
2