बरनाला में आज यानी रविवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिटी पुलिस स्टेशन 1 के कर्मचारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें बरनाला निवासी अशोक कुमार की शिकायत मिली थी। अशोक ने बताया कि उनके नजदीकी रिश्तेदार महिला का पर्स कोई व्यक्ति छीनकर ले गया है। यह घटना विजिट होटल के पीछे वाली गली में हुई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि तीन महिलाएं कहीं जा रही थीं। इसी दौरान दो बाइक सवार पीछे से आए और उनमें से एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं सकी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।
बरनाला में दिनदहाड़े महिला से पर्स छीना:सहेलियों संग घूमने निकली, बाइक सवार ने झपटा मारा
2