पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को बरनाला के नगर परिषद में तैनात अकाउंटेंट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक ठेकेदार ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अकाउंटेंट ने उसके 2,21,402 रुपए के लंबित भुगतान को मंजूरी देने के लिए 11,000 रुपए की रिश्वत मांगी है। धनौला नगर परिषद में तैनात अकाउंटेंट दीपक सेतिया को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने सरकारी गवाहों की मौजूदगी में जाल बिछाया। आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई। विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अगले दिन सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।विजिलेंस ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के मामलों की सूचना हेल्पलाइन पर दें। इससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। साथ ही सभी स्तरों पर अनियमितताओं को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बरनाला में नगर परिषद का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार:ठेकेदार के बिल पास करने के लिए मांगे थे 11 हजार, कैश लेते रंगे हाथ पकड़ा
3