1
पंजाब के बरनाला शहर में चिंटू पार्क की पब्लिक टॉयलेट से एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक की पहचान गांव टल्लेवाल निवासी दीप सिंह के रूप में हुई है। दीप सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई और परिवार में सबसे छोटा था। मृतक के पास से एक इंजेक्शन बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में नशे से मौत की आशंका जताई जा रही है। सोमवार की देर शाम को यह घटना सामने आई। नशा करने का आदी था युवक फिलहाल मृतक का शव सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखा गया है। पुलिस के अनुसार परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार दीप सिंह कुछ समय से नशे की लत का शिकार था।