पंजाब के जिला बरनाला के धनौला क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की रसोई में आग लग गई। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार किया जा रहा था। हादसे में 15 लोग झुलसने का समाचार है। हादसे में 7 लोग तो 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गए है। इनकी हालत बेहद गंभीर है। मंदिर में भंडारा था जिस कारण लंगर हाल में भंडारा तैयार किया जा रहा था। भट्ठी की टंकी में डीजल डालते समय लगी आग शाम करीब साढ़े 7 बजे मंदिर के हाल में लंगर बना रहे कारीगर भट्टी की टंकी में डीजल डाल रहे थे। इस दौरान भट्ठी में आग लग गई औक धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली एक साथ पूरियों की कढ़ाई अन्य भट्ठी पर रखी थी वह भी चपेट में आ गई। लंगर तैयार कर रहे बरनाला निवासी मिट्ठू सिंह, अतिनंद, बलविंदर सिंह, रामजीत सिंह, राम चंद्र और विशाल सहित 15 लोग आग की चपेट में आ गए। घायलों में 8 महिलाएं और 7 पुरुष है। झुलसी महिलाओं की पहचान गुरमीत कौर, मनजीत कौर, गुरमेल कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, सुरजीत कौर व सरबजीत कौर के रूप में हुई है। घायल महिलाओं का सिविल अस्पताल में उपचार हुआ है। मंदिर हाल में थे 300 लोग मौजूद,बड़ा हादसा टला करीब 7 घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में रैफर किया गया है। यहां बता दें कि जिस लंगर हाल में ये हादसा हुआ उसके नजदीक की मंदिर हाल में करीब 300 लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग ज्यादा फैली नहीं अन्यथा ज्यादा लोग चपेट में आ सकते थे। लोगों ने पुलिस स्टेशन धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। पुलिस के सीनियर अधिकारियों और प्रशासन को सूचित किया। घटना के तुरंत बाद एसडीएम सोनम भंडारी भी मौका देखने पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बरनाला में हनुमान मंदिर की रसोई में लगी आग:लंगर बनाते समय हुआ हादसा,टंकी में हुए धमाके से 15 लोग झुलसे
1