8
पंजाब के बरनाला में एक 25 युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनौला खुर्द निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ गांधी के रूप में हुई है। पुलिस चौकी हंडिया के थानेदार बूटा सिंह के अनुसार, शाम 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि हंडियाया के पास धनौला खुर्द गांव में बरनाला-मानसा रोड पर एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि मृतक सतपाल सिंह का बेटा था। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। हालांकि, ग्रामीणों का मानना है कि यह नशे की ओवरडोज का मामला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।