हिसार जिला पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट (ABVT) टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खल-बिनौले की दुकान से नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 34 हजार की नकदी बरामद की है। किसी कार्य से गया था दुकानदार जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि बरवाला-अग्रोहा रोड पर स्थित दुकान संचालक जयप्रकाश ने 4 जुलाई 2025 को थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब 2 लाख 70 हजार की नकदी चोरी कर ली गई। घटना सुबह करीब 10:35 बजे उस समय हुई, जब वह दुकान के पीछे किसी कार्य से गए हुए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। दौलतपुर के रहने वाले दोनों आरोपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर हिसार के गांव दौलतपुर के दो युवकों सन्नी उर्फ एमडी और कृष्ण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई, जिसमें उनकी संलिप्तता स्पष्ट हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 34 हजार की चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है। शेष राशि के लिए पूछताछ जारी वहीं शेष राशि की बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों को आगामी कानूनी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बरवाला में खल-बिनौले की दुकान से कैश चोरी:काम से गया था दुकानदार, दो आरोपी काबू, 2.34 लाख नकदी बरामद
2
previous post