बरवाला में खाद गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड:स्टॉक और रिकॉर्ड में गड़बड़ी, डिस्प्ले बोर्ड न होने पर नोटिस जारी

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के बरवाला में अग्रोहा रोड स्थित एक निजी खाद विक्रेता के गोदाम पर सोमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से रेड की। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में कई प्रकार की खाद बरामद हुई और रिकॉर्ड व स्टॉक में अनियमितता पाए जाने तथा खाद का डिस्प्ले बोर्ड न मिलने पर संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएम फ्लाइंग टीम में ये रहे शामिल सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजवीर सिंह, एपीपीओ अरुण कुमार तथा एएसआई सुरेंद्र शामिल रहे। सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज
सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बरवाला के अग्रोहा रोड स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में विभिन्न खाद का भंडारण किया गया है। गोदाम में विभिन्न प्रकार के मिले बैग सूचना के आधार पर टीम ने फकीरचंद एंड संस के गोदाम पर रेड की, जहां फर्म के मैनेजर धीरज कुमार की मौजूदगी में जांच की गई। जांच के दौरान टीम को गोदाम में डीएपी (201 बैग), सिंगल सुपर फास्फेट (50 बैग), टीएसपी (100 बैग), पोटाश (128 बैग), एनपीके (150 बैग), यूरिया (4 बैग) मिले हैं दुकानदार काे कारण बताओ नोटिस सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि जांच में सामने आया कि स्टॉक में रिकॉर्ड से 12 डीएपी व 4 यूरिया बैग अधिक पाए गए। इस गड़बड़ी के आधार पर कृषि विभाग ने अंकित बंसल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही खाद का डिस्प्ले बोर्ड न मिलने पर भी नोटिस दिया गया है। इसके अतिरिक्त 5 खाद के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद का डिस्प्ले बोर्ड लगाकर रखें सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने खाद विक्रेताओं को कहा कि सभी विक्रेता अपने स्टॉक और रिकॉर्ड को पारदर्शी रखें, खाद का डिस्प्ले बोर्ड लगाकर रखें तथा किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट हिदायत है कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, टैगिंग या जबरदस्ती अन्य सामान थोपने जैसी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। किसान बोले-विक्रेता परेशान करते है उन्होंने किसानों से अपील की, कि यदि किसी खाद विक्रेता द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है या अवैध रूप से खाद की बिक्री की जाती है, तो वे तुरंत संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। जैसे ही सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई की खबर फैली, बरवाला क्षेत्र के अन्य खाद विक्रेताओं में हडकंप मच गया। कई दुकानदार एक-दूसरे से जानकारी लेते नजर आए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment