हिसार के बरवाला थाना क्षेत्र में गेहूं चोरी का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी जगजीत सिंह ने थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने तीन व्यक्तियों पर उनके घर से गेहूं के कट्टे चोरी करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 331(3) और 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत ने बरवाला के वार्ड नंबर 9 निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि 24 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे भगवान भागीरथ पार्क, वार्ड नंबर 10 में भीड़ इकट्ठी होने की सूचना मिलने पर वह वहां पहुंचे। वहां वीरा सिंह और अन्य लोगों ने दो युवकों, रोहित उर्फ गोलू और संदीप सैनी को पकड़ रखा था। इन दोनों ने जगजीत सिंह को देखते ही कबूल किया कि उन्होंने 7 मई को उनके घर से गेहूं के कट्टे चोरी किए थे। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए गेहूं को उन्होंने जोगिंदर उर्फ बच्ची, जो आटा चक्की चलाता है, को सस्ते दामों पर बेचा था। इस चोरी में बंटी उर्फ मास भी शामिल था। सीसीटीवी में दिखे थे चोरी करते
जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना का पता बाद में चला, जब उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। उन्होंने इस फुटेज को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपने की बात कही। जगजीत सिंह ने पुलिस से मांग की है कि रोहित उर्फ गोलू, संदीप सैनी और बन्टी उर्फ मास के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, सस्ते दामों पर चोरी का गेहूं खरीदने वाले जोगिंदर उर्फ बच्ची के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और चोरी हुआ गेहूं बरामद किया जाए। बरवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और चोरी गए गेहूं की बरामदगी की जाएगी।
बरवाला में गेहूं के कट्टे चोरी:सस्ते रेट पर चक्की वाले को बेचा, सीसीटीवी में दिखे चोरी करते हुए
7