हिसार जिले के बरवाला शहर के दौलतपुर चौक स्थित महादेव ज्वेलर्स की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो अज्ञात व्यक्ति दुकानदार के पिता को बातों में उलझाकर लाखों रुपए कीमती सोने की कोका तीली लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। कोका तीली देखने की इच्छा जताई जानकारी के अनुसार गांव भैणी बादशाहपुर के दुकानदार विजेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके पिता दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान दो अनजान व्यक्ति दुकान में आए और उन्होंने सोने की कोका तीली देखने की इच्छा जताई। उनके पिता ने तीली की एक डिब्बी दिखाई। जिसमें करीब 30 ग्राम सोने की कोका तीली रखी हुई थी। दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद विजेंद्र के अनुसार दोनों व्यक्तियों ने बातों-बातों में उनके पिता का ध्यान भटका दिया और अखबार आगे कर चालाकी से पूरी डिब्बी लेकर दुकान से रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वारदात के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
बरवाला में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी:दो युवकों ने दुकानदार को बातों में उलझाया, सोने का कोका उठाकर फरार
1