पंचकूला जिले के बरवाला क्षेत्र में बुधवार की देर रात आए दस मिनट के तूफान ने दर्जनों गांवों के लोगों को रात भर जागने पर मजबूर कर दिया। रात करीब 11 बजे जब लोग साफ मौसम में सो रहे थे, अचानक तेज तूफान और भारी बारिश शुरू हो गई। तूफान इतना प्रचंड था कि इलाके में कई पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोग बोले-मौसम की सबसे तेज बारिश वहीं लोगों को सारी रात घरों में बिना बिजली के बैठकर गुजारनी पड़ी। जो लोग उस समय जागे हुए थे, उनका कहना है कि इतना तेज तूफान उन्होंने आज तक नहीं देखा। तूफान के साथ हुई बारिश इस मौसम की सबसे तेज बारिश थी। देखते ही देखते गलियों में नदी की तरह पानी बहने लगा। लोगों को समय पर नहीं मिला पानी स्थानीय निवासियों ने राहत की बात यह बताई कि तूफान और बारिश रात के समय आई। अगर यह दिन में होती, तो जान-माल का अधिक नुकसान हो सकता था। बिजली विभाग के कर्मचारियों को आपूर्ति बहाल करने में कई घंटे लगे। इस कारण लोगों को पानी की आपूर्ति भी समय पर नहीं मिल पाई।
बरवाला में तूफान से तारों पर गिरे पेड़:बिजली सप्लाई बाधित, रातभर लोग रहे परेशान, ठीक करने में जुटे कर्मचारी
1