हिसार में एक निजी फाइनेंस ग्रुप लोन कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी लापता हो गई। महिला का नाम पिंकी है, जो बरवाला में करती है। इस संबंध में महिला के पति दलबीर सिंह ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(6) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव धिगताना निवासी दलबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी पिंकी बरवाला में एक फाइनेंस ग्रुप लोन कंपनी में नौकरी करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 2 जून को सुबह घर से बरवाला ऑफिस जाने के लिए निकली थीं। उस दिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो दलबीर ने कंपनी के ऑफिस में संपर्क किया। पिंकी का दो दिन से पता नहीं
ऑफिस से बताया गया कि पिंकी उस दिन ऑफिस नहीं आई थीं। इसके बाद दलबीर ने पिंकी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद मिला। परिजनों ने आसपास, पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां पिंकी की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन तक निजी स्तर पर तलाश करने के बाद दलबीर ने 3 जून को बरवाला थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में दलबीर ने बताया कि पिंकी की उम्र 29 वर्ष, रंग गोरा, चेहरा लंबोतरा, शरीर पतला और कद लगभग 5 फीट है। लापता होने के समय उन्होंने संतरी रंग का सलवार-कुर्ता पहना हुआ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पिंकी की तलाश शुरू कर दी है।
बरवाला में फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी लापता:ऑफिस जाने निकली थी, ऑफिस नहीं पहुंची, मोबाइल भी बंद
11