हिसार जिले के बरवाला उपमंडल के गांव राजली में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खेत में नाली बनाने का काम कर रही जेसीबी मशीन का पंजा अचानक खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की नीचे झुकी तार से टकरा गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए मशीन से नीचे कूदकर जान बचा ली। यदि थोड़ी सी भी देर हो जाती, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। लोगों में मची अफरा-तफरी यह हादसा शुक्रवार दोपहर का है, जब गांव राजली में खेत में मिट्टी समतल आदि करने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान जेसीबी का ऊपरी हिस्सा बिजली की नीचे लटकती तार से छू गया। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जेसीबी ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया। निगम की लापरवाही, मंडरा रहा खतरा खेत मालिक अजय बूरा ने बताया कि उनके खेतों से होकर एक पुरानी बिजली लाइन गुजरती है, जिसकी स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली खंभों के बीच की दूरी लगभग 300 फीट है, और खंभों की संख्या कम होने के कारण बिजली की तारें काफी नीचे झुकी हुई हैं। स्थिति यह है कि तारों को हाथ से भी छुआ जा सकता है। चार वर्षों से आ रही शिकायत अजय ने बताया कि पिछले चार वर्षों से वह इस संबंध में बिजली निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि खेतों में जब भी कोई कार्य किया जाता है, तो हर बार हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थायी समाधान की मांग गांववासियों और खेत मालिकों ने बिजली विभाग से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि खंभों की संख्या बढ़ाकर दूरी कम की जाए और बिजली की तारों को खींचकर ऊंचा किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
बरवाला में बिजली तार से टकराया जेसीबी का पंजा:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, खेत में नाली बनाने के दौरान हादसा
6