हिसार जिले के बरवाला उपमंडल में शुक्रवार को राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में दर्जनों राशन डिपो होल्डर एकत्रित हुए और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। डिपो होल्डरों ने सरकार से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी डिपो होल्डर ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, जिससे पात्र कार्डधारकों को समय पर राशन मिल रहा है। बावजूद इसके, उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें सरकार तक पहुंचाना जरूरी हो गया है। डिपो होल्डरों ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मुख्य मांगें रखीं: 1. सरसों तेल की बोतल पर ₹2 के स्थान पर ₹10 कमीशन दिया जाए। 2. राशन डिपो की नॉमिनी व्यवस्था में कोई बदलाव न किया जाए। 3. वर्तमान में चीनी पर 8 पैसे कमीशन जा रहा है, इस कमीशन को बढ़ाया जाए। 4. राशन डिपो पर उपलब्ध बचे हुए नमक एवं अन्य वस्तुओं का वितरण करवाया जाए। डिपो होल्डरों ने बताया कि इन मांगों को लेकर क्षेत्र के डिपो संचालकों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करेगी।
बरवाला में राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन की मीटिंग:सरसों तेल पर 10 रुपए कमीशन, नॉमिनी व्यवस्था में बदलाव न करने की मांग
1