हिसार जिले के बरवाल शहर के वार्ड नंबर 01 से विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। विवाहिता को लापता हुए 22 दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पति रवि पुत्र ताराचंद ने अपनी पत्नी काजल की गुमशुदगी को लेकर थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो पोस्ट कर लोगों से जानकारी साझा करने की अपील की है। वीडियो में रवि ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि उनकी पत्नी के बिना बच्चों की देखभाल में उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन झगड़ा कर जाती थी मायके जानकारी के अनुसार रवि ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 10 मई 2020 को गैबीपुर गांव की काजल पुत्री मदन के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद ही काजल का व्यवहार बदल गया। रवि के अनुसार काजल गृहस्थी में रुचि नहीं लेती थी और आए दिन उनके साथ झगड़ा कर अपने मायके गैबीपुर चली जाती थी। वह कई बार रवि के खिलाफ झूठी शिकायतें भी दर्ज कराती थी। मायके से बिना सूचित किए निकली रवि ने बताया कि 27 मई 2025 को काजल अपनी मां संतोष के साथ गैबीपुर गई थी। उससे पहले संतोष रवि के दोनों छोटे बच्चों को अपने साथ ले गई थी। 31 मई को काजल के घरवालों ने रवि को फोन पर सूचित किया कि काजल दोपहर 12 बजे उनके घर से निकल चुकी है, लेकिन वह रवि के घर नहीं पहुंची। रवि ने अपनी पत्नी की तलाश में पड़ोस, रिश्तेदारियों और आसपास के इलाकों में काफी प्रयास किए, लेकिन काजल का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 4 जून को रवि ने थाना बरवाला में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट पत्नी की तलाश में असफल होने के बाद रवि ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में रवि ने कहा कि मेरी पत्नी काजल 31 मई से लापता है। मेरे दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल के लिए अब घर में मेरे सिवा कोई नहीं है। बच्चे अपनी मां के बिना बहुत परेशान हैं। लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को मेरी पत्नी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया मुझे या पुलिस को सूचित करें।
बरवाला में 22 दिन से विवाहिता लापता:पति ने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर लगाई गुहार, तलाश में जुटी पुलिस
10