2
सिटी में से गुजरते जालंधर अमृतसर नेशनल हाईवे के बरसाती नाले की सफाई चल रही है। इस दौरान बड़ी लापरवाही हो रही है। जेसीबी मशीनों से उठाकर नाले के ढक्कन सड़क के किनारे रख दिए। टूटे ढक्कनों के सरिए बाहर निकले हुए हैं। बरसात का सीजन है। हाईवे पर जमा पानी में ये सरिए दिखाई भी नहीं देते। पैदल चलने वालों व वाहन चालकों के लिए खड़े सरिया से बड़ा खतरा है।