बर्मिंघम में इंग्लैंड को चुप कराने के बाद क्या बोले शुभमन गिल, बल्लेबाज या गेंदबाज; किसे दिया जीत का श्रेय?

by Carbonmedia
()

Shubman Gill Statement After Edgbaston Test: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को पहली बार हरा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 58 सालों में पहली बार जीत हासिल की है. इस मैच में गिल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 430 रन बनाए. शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट जीतने पर कहा कि ‘पहले टेस्ट के बाद हमने जो कुछ बोला था, वो हमने करके दिखाया’.
गिल ने किसे दिया जीत का क्रेडिट?
शुभमन गिल ने कहा कि हमारी बॉलिंग और फील्डिंग शानदार रही. हमें पता था कि अगर हम इस विकेट पर 400 से 500 रन बना लेते हैं तो हम मैच में बने रहेंगे.

India’s biggest away Test win ✅India’s first Test win at Edgbaston ✅Shubman Gill’s first Test win as captain ✅#ENGvIND nicely poised at 1-1 👏#WTC27 pic.twitter.com/fSr4N7w8xc
— ICC (@ICC) July 6, 2025

यह भी पढ़ें
पिता का निधन, फिर 6 महीने बाद सिर से उठ गया बड़े भाई का हाथ; यहां जानें आकाशदीप की दर्द भरी दास्तां

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment