फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 45 में पिछले चार- पांच दिनों से जल संकट गहरा गया है। पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित होने से स्थानीय निवासी मजबूरन महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदने को विवश हैं। रेनीवेल पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों के कारण जल आपूर्ति का दबाव कम हो गया है, जिससे आम लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि उन्होंने जल विभाग और एफएमडीए को समस्या से अवगत करा दिया है। हालांकि विभाग को सूचित करने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आज सुबह एफएमडीए के जूनियर इंजीनियर ने मौका मुआयना किया और स्थिति का जायजा लिया। एफएमडीए के जूनियर इंजीनियर के अनुसार, बूस्टर पंप पर प्रतिदिन 10-12 लाख लीटर पानी पहुंच रहा है, लेकिन पाइपलाइन में तकनीकी खामी या अवैध कनेक्शनों के कारण जल वितरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा और अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि न तो पार्षद और न ही क्षेत्रीय विधायक उनकी समस्या पर ध्यान दे रहे हैं। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान करे ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। वर्तमान में लोग पीने के पानी और घरेलू जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
बल्लभगढ़ के वार्ड 45 में चार दिनों से पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से प्रभावित सप्लाई; लोगों को मंगवाने पड़ रहे महंगे टैंकर
4