फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में विभाजन विभीषिका दिवस की तैयारियों के तहत रविवार दोपहर विभाजन काल के प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में इन बुजुर्गों को फूलमालाएं और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और राजा नाहर सिंह पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाजन विभीषिका दिवस उन लाखों लोगों की दर्दनाक याद है, जिन्होंने 1947 में देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आकर नई जिंदगी शुरू की। 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभीषिका दिवस उन्होंने बताया कि आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद के सेक्टर-12 ग्राउंड में राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन होगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित प्रदेशभर के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। कठिन सफर तय कर हिंदुस्तान आया परिवार इस कार्यक्रम में विभाजन के समय की पीड़ा झेल चुके बुजुर्गों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। एक बुजुर्ग ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बंटवारे के समय उनकी उम्र केवल 15 साल थी, जब पाकिस्तान में कत्लेआम शुरू हुआ। जान बचाने के लिए उन्हें और उनके परिवार को कठिन सफर तय कर हिंदुस्तान आना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल उनके घावों पर मरहम लगाने का काम करेगी और आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने में मदद करेगी।
बल्लभगढ़ में विभाजन काल के लोगों का सम्मान:बुजुर्ग बोले-बंटवारे के समय 15 साल थी उम्र, जान बचाने के लिए हिंदुस्तान आए
1